Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 16:41

नई दिल्ली : आईपीएल छह का विजेता मुंबई इंडियन्स चैम्पियन्स लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले ग्रुप मैच में 21 सितंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रायल्स से भिड़ेगा। चैम्पियन्स लीग टी20 का फाइनल छह अक्तूबर को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा जिसने आईपीएल छह के पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर की मेजबानी भी की थी।
कोटला पांच अक्तूबर को होने वाले टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी भी करेगा। पहला सेमीफाइनल चार अक्तूबर को जयपुर में खेला जाएगा। ग्रुप चरण के पहले मैच के बाद 22 सितंबर को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में दो मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के केएफसी टी20 बिग बैश लीग का विजेता ब्रिस्बेन हीट पहले मैच में वेस्टइंडीज के घरेलू टी20 चैम्पियन त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सामना करेगा। इसके बाद आईपीएल 2013 के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 उप विजेता टाइटन्स के बीच मुकाबला होगा।
दिल्ली, जयपुर और रांची के अलावा चैम्पियन लीग के मैच अहमदाबाद के मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भी खेल जाएंगे। टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग चरण हैदराबाद में 17 से 20 सितंबर तक होगा। टूर्नामेंट का प्रारूप पिछले दो सत्र की तरह ही होगा जिसमें क्वालीफायर के बाद ग्रुप चरण के मैच होंगे। 60 लाख डालर इनामी इस टूर्नामेंट में कुल 29 मैच खेले जाएंगे।
चैम्पियन्स लीग 2013 क्वालीफायर में चार टीमें क्यू1-ओटैगो वोल्ट्स (न्यूजीलैंड), क्यू2-सनराइजर्स हैदराबाद (भारत), क्यू3-श्रीलंका के घरेलू टी20 टूर्नामेंट का विजेता और क्यू4-फैसलाबाद वोल्व्स (पाकिस्तान) हिस्सा लेंगी।
सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक एक बार खेलेंगी और इनमें से शीर्ष दो टीमें ग्रुप चरण में जगह बनाएंगी। क्यू1 या क्यू3 में से कोई क्वालीफाई करता है तो उन्हें ग्रुप ए में जगह मिलेगी। क्यू2 या क्यू4 में से अगर कोई क्वालीफाई करता है तो उसे ग्रुप बी में जगह मिलेगी।
बीसीसीआई के बयान के मुताबिक अगर क्यू1 और क्यू3 दोनों क्वालीफाई करते हैं तो क्यू1 को ग्रुप ए जबकि क्यू3 को ग्रुप बी में जगह मिलेगी। अगर क्यू2 और क्यू4 दोनों क्वालीफाई करते हैं तो क्यू2 को ग्रुप बी जबकि क्यू4 को ग्रुप ए में प्रवेश मिलेगा।
ग्रुप चरण में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। ग्रुप ए में मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रायल्स, हाइवेल्ड लायन्स (दक्षिण अफ्रीका का घरेलू टी20 चैम्पियन), पर्थ स्कार्चर्स (टी20 बिग बैश लीग का उप विजेता) और क्वालीफायर शामिल है। ग्रुप बी में ब्रिस्बेन हीट, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, चेन्नई सुपरकिंग्स, टाइटंस और क्वालीफायर को जगह मिली है।
पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए की शीर्ष टीम का सामना ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी की शीर्ष टीम ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।
ग्रुप चरण:- ग्रुप ए: मुंबई इंडियन्स (भारत), राजस्थान रॉयल्स (भारत), हाइवेल्ड लायन्स (दक्षिण अफ्रीका), पर्थ स्कार्चर्स (ऑस्ट्रेलिया) और क्वालीफायर टीम।
ग्रुप बी:- ब्रिस्बेन हीट (ऑस्ट्रेलिया), त्रिनिदाद एवं टोबैगो (वेस्टइंडीज), चेन्नई सुपरकिंग्स (भारत), टाइटंस (दक्षिण अफ्रीका) और क्वालीफायर को जगह मिली है।
क्वालीफायर:- क्यू1 ओटैगो वोल्ट्स (न्यूजीलैंड), क्यू2 सनराइजर्स हैदराबाद (भारत), क्यू3 एसएलसी 1 (श्रीलंका),क्यू4 फैसलाबाद वोल्व्स (पाकिस्तान) (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 16:41