Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 23:20

जयपुर : सलामी बल्लेबाज नील ब्रूम की 56 गेंद में नाबाद 117 रन की तूफानी पारी की मदद से ओटागो वोल्ट्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 में आज यहां पर्थ स्कारचर्स पर 62 रन की आसान जीत दर्ज की। ब्रूम के धमाकेदार शतक से न्यूजीलैंड की टीम ने चार विकेट पर 242 रन का टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। ब्रूम के टी20 करियर का यह पहला शतक है।
ब्रूम के अलावा रेयान टेन डोएशे भी 26 गेंद में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ आठ ओवर में 128 रन जोड़े। आस्ट्रेलियाई टीम ने इसके जवाब में कड़ी टक्कर दी लेकिन कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी और छह विकेट पर 180 रन ही बना पाई। टीम की ओर से हिल्टन कार्टराइट ने सर्वाधिक नाबाद 73 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कारचर्स की टीम शुरूआत में ही मुश्किलों में घिर गई जब इयान बटलर ने पारी के पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाजों लियाम डेविस (00) और एशटन एगर (10) को पवेलियन भेज दिया। कप्तान साइमन कैटिच (00) भी अगले ओवर में रन आउट हो गए जिससे टीम का स्कोर दूसरे ओवर में ही तीन विकेट पर 11 रन हो गया। एडम वोजेस (36), एशटन टर्नर (23) और टाम ट्रीफिट (25) ने कुछ देर गेंदबाजों का सामना किया लेकिन सिर्फ हार के अंतर को कम कर पाए।
इस जीत के साथ ओटागो ने अपने अजेय अभियान को 14 मैचों तक पहुंचा दिया है। उससे बेहतर रिकार्ड सिर्फ पाकिस्तान की सियालकोट स्टालियंस का है जिसने लगातार 25 जीत दर्ज की थी। इससे पहले ब्रूम ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का कत्लेआम किया। उन्होंने 56 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और आठ छक्के जड़े। उनकी और डोएशे की तूफानी पारी की मदद से टीम अंतिम नौ ओवर में 160 रन बटोरने में सफल रही। ब्रूम ने इससे पहले डेरेक डि बूर्डर (45) के साथ भी 67 रन की साझेदारी की। चैम्पियन्स लीग की किसी पारी में ब्रूम से अधिक रन का रिकार्ड आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम है। इस टी20 टूर्नामेंट में दो शतक जड़ने वाले वार्नर 135 और 123 रन की पारी खेल चुके हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक सिर्फ पांच शतक लगे हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे ओटागो की शुरूआत भी खराब रही थी। टीम ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर सलामी बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड (05) और बेहतरीन फार्म में चल रहे कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (00) के गंवा दिए। अपना दूसरा मैच खेल रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोएल पेरिस ने टी20 क्रिकेट में अपनी पहली दो गेंदों पर इन दोनों बल्लेबाजों को पगबाधा आउट किया।
सलामी बल्लेबाज ब्रूम और बूर्डर ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 7 . 3 ओवर में 67 रन की तेजतर्रार साझेदारी करके पारी को संभाला। डि बूर्डर ने अधिक आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने माइकल बीयर पर दो चौके जड़ने के बाद हिल्टन कार्टराइट पर पारी का पहला छक्का जड़ा। डि बूर्डर ने एडम वोजेस का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 28 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे।
इसके बाद डोएशे और ब्रूम ने पासा पलट दिया। दोनों ने वोजेस के पारी के 12वें ओवर में 23 रन जुटाए। डोएशे ने लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा जबकि ब्रूम ने लांग आन पर छक्का जड़कर टीम के रनों का शतक पूरा किया। ब्रूम ने अगले ओवर में बीयर की गेंद पर चौका और फिर छक्का जड़कर 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने बर्ट काकले पर भी लगातार तीन चौके मारे। डोएशे ने भी सिर्फ 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद जेसन बेहरेनडार्फ पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन इसी ओवर में लियाम डेविस को कैच दे बैठे। उनकी 26 गेंद की पारी में तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे।
ब्रूम ने पेरिस पर लगातार तीन छक्के जड़े और इस दौरान 51 गेंद में अपना पहला टी20 शतक जड़ा। इससे पहले पेरिस की गेंद पर ही उन्हें जीवनदान मिला था जब वह 87 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने 50 से 100 रन का सफर सिर्फ 17 गेंद में पूरा किया। पर्थ के सबसे सफल गेंदबाज पेरिस रहे। उन्होंने दो विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्हें 50 रन खर्च करने पड़े। बेहरेनडार्फ ने चार ओवर में 43 जबकि काकले ने तीन ओवर में 45 रन लुटाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 23:18