Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 16:18

जयपुर : विक्रमजीत मलिक की धारदार गेंदबाजी के बाद संजू सैमसन के अर्धशतक की मदद से राजस्थान रायल्स ने चैम्पियन्स लीग टी20 के ग्रुप बी मैच में आज यहां मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हराया।
यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2013 के दौरान अपने सभी मैच जीतने वाली रायल्स की टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए मुंबई के 143 रन के लक्ष्य को सैमसन (54) की पारी की मदद से दो गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 148 रन बनाकर हासिल कर लिया।
सैमसन ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके जड़ने के अलावा सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी भी की। स्टुअर्ट बिन्नी (14 गेंद में नाबाद 27, तीन चौके एक और छक्का) और शेन वाटसन (22 गेंद में नाबाद 27, दो छक्के) ने 4.1 ओवर में चौथे विकेट के लिए 41 रन की अटूट साझेदारी करते हुए रायल्स की आसान जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले मुंबई की टीम मलिक (24 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से उबरते हुए कप्तान रोहित शर्मा (44) और कीरोन पोलार्ड (42) की उम्दा पारियों की बदौलत सात विकेट पर 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायल्स की शुरूआत भी खराब रही और उसने दूसरे ओवर में ही कप्तान राहुल द्रविड़ (01) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने नाथन कोल्टर नील की गेंद में प्वाइंट पर पोलार्ड को आसान कैच थमाया।
सलामी बल्लेबाज रहाणे और सैमसन ने इसके बाद रायल्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रायल्स ने पावर प्ले के छह ओवर में एक विकेट पर 37 रन जोड़े। सैमसन ने मिशेल जानसन पर लगातार दो चौके मारे जबकि रहाणे ने कोल्टर नील पर दो चौके जड़े। रहाणे ने प्रज्ञान ओझा पर छक्का और फिर एक रन के साथ सातवें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए।
यह जोड़ी हालांकि जब रायल्स को मजबूत स्थिति में पहुंचा रही थी जब रिषि धवन ने रहाणे को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। रहाणे ने 31 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा।
सैमसन को इसके बाद वाटसन के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। वाटसन ने हरभजन पर छक्का जड़ा जबकि सैमसन ने जानसन पर दो चौकों के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रायल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 37 रन की दरकार थी लेकिन कीरोन पोलार्ड ने सैमसन को ड्वेन स्मिथ के हाथों कैच करा दिया। वाटसन ने ड्वेन स्मिथ की गेंद को मिड विकेट पर छह रन के लिए भेजकर रन और गेंद के बीच के अंतर को कम किया। बिन्नी ने जानसन पर दो चौके और कोल्टर नील पर छक्का जड़कर रायल्स को जीत दिलाई।
मुंबई की ओर से धवन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। इससे पहले रोहित और पोलार्ड ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर उस समय मुंबई को संभाला जब टीम 43 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। इन दोनों की पारियों की मदद से टीम अंतिम छह ओवर में 68 रन जोड़ने में सफल रही।
बारिश के कारण आउटफील्ड गीला होने से मैच 15 मिनट विलंब से शुरू हुआ। द्रविड़ ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। मलिक ने अपने पहले ओवर में ही ड्वेन स्मिथ (09) को पगबाधा आउट करने के बाद दिनेश कार्तिक (11 गेंद में दो रन) को भी बोल्ड किया।
सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15) ने जेम्स फाकनर पर दो चौके मारे लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी की बाहर की ओर मूव होती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। अंबाती रायुडू (03) भी रोहित के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए जिससे मुंबई का स्कोर नौवें ओवर में चार विकेट पर 43 रन हो गया।
रोहित ने पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर पारी को संवारा। पोलार्ड ने कीवोन कूपर पर चौका जड़ा जबकि रोहित ने शेन वाटसन की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। रोहित ने फाकनर पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। उन्होंने 37 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे। हरभजन सिंह ने फाकनर की गेंद को प्वाइंट बाउंड्री पर चार रन के लिए भेजकर 16 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
पोलार्ड ने फाकनर पर चौका और छक्का जड़कर रन गति बढ़ाने की कोशिश की लेकिन मलिक ने पारी के अंतिम ओवर में उन्हें सैमसन के हाथों कैच कराया। पोलार्ड की 36 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। नाथन कोल्टर नील (पांच गेंद में नाबाद 12) ने इसके बाद मलिक की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 00:42