चैंपियंस लीग: धोनी की अग्नि परीक्षा आज

चैंपियंस लीग: धोनी की अग्नि परीक्षा आज

चैंपियंस लीग: धोनी की अग्नि परीक्षा आजकेपटाउन : चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी हाइवेल्ड लायंस टीम मंगलवार को आमने-सामने होंगी। लायंस अपने पहले मुकाबले में सितारों से सुसज्जित मुम्बई इंडियंस टीम को आठ विकेट से पराजित कर चुकी है, वहीं सुपरकिंग्स को अपने पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के हाथों 14 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

सुपरकिंग्स के लिए यह मुकाबला अहम है। उसकी कोशिश जीत का खाता खोलने की होगी ताकि वह पटरी पर लौट सके और सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी सम्भावनाएं बनी रहे। हार की स्थिति में उसकी आगे की राह कठिन हो जाएगी। सुपरकिंग्स के लिए अच्छी बात है कि सुरेश रैना इस मैच में लय में दिखे और फाफ ड्यू प्लेसिस अपना फॉर्म बरकरार रखे हुए हैं। रैना ने 33 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी जबकि प्लेसिस ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाए थे।

लायंस की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन मुम्बई के खिलाफ उसके खिलाड़ियों ने अपने अनुभव और सूझबूझ से जो खेल दिखाया वह कभी भी और किसी भी टीम को मुश्किलों में डालने का माद्दा जरूर रखती है। नील मैकेंजी और क्विंटन डी कोक ने मुम्बई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में सुपरकिंग्स टीम को इन दोनों बल्लेबाजों से सतर्क रहना होगा। गुलाम बोदी और एल्वीरो पीटरसन कभी भी मैच का पासा पलटने वाले खिलाड़ी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 10:36

comments powered by Disqus