Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 18:20

जयपुर: स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से उबरने की कोशिश में जुटी राजस्थान रायल्स आज चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के पहले मैच में आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी तो उसका इरादा नये सिरे से शुरुआत करने का होगा।
चूंकि यह टूर्नामेंट सचिन तेंदुलकर का आखिरी है और उनका सामना एक और महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की टीम से है लिहाजा मुकाबला और खास होगा।
इस साल आईपीएल छह में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण का खुलासा होने के बाद बीसीसीआई ने राजस्थान रायल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और स्पिनर अंकित चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जबकि सिद्धार्थ त्रिवेदी पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है। अजित चंदीला के भविष्य पर अभी फैसला नहीं किया गया है।
इस प्रकरण से राजस्थान रायल्स की छवि बहुत खराब हुई है और कप्तान द्रविड़ पर टीम का मनोबल ऊंचा रखने की बड़ी चुनौती होगी ।
मेजबान के लिये राहत की बात यह है कि उन्हें शुरुआत अपने मैदान से करनी है जहां उन्होंने आईपीएल छह में सारे मैच जीते थे।
राजस्थान के लिये शेन वाटसन, द्रविड़, ब्राड हाज, स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फाकनर, केवोन कूपर और अजिंक्य रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया है। घरेलू सत्र में सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल रहाणे रायल्स की बल्लेबाजी की धुरी हैं जबकि वाटसन ने 142. 89 की औसत से 543 रन बनाये और 13 विकेट भी लिये थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 18:20