चैंपियंस लीग: फैसलाबाद वूल्भ्स ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

चैंपियंस लीग: फैसलाबाद वूल्भ्स ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

चैंपियंस लीग: फैसलाबाद वूल्भ्स ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसलामोहाली (पंजाब) : फैसलाबाद वूल्भ्स टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर ओटागो वोल्ट्स टीम के साथ मंगलवार को जारी चैम्पियंस लीग-2013 के पहले क्वालीफाईंग मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वूल्भ्स की कमान पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक के हाथों में है जबकि न्यूजीलैंड की ओटागो टीम की कप्तानी ट्वेंटी-20 स्टार ब्रेंडन मैक्लम कर रहे हैं।

क्वालीफाईंग में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं और इनमें से दो को मुख्य दौर में जगह मिलेगी। ओटागो और वूल्भ्स के अलावा क्वालीफाईंग में इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद और श्रीलंका की कांदूराता मरूंस टीमें शिरकत कर रही हैं।

टीमें (संभावित) :

मिस्बाह उल हक, अली वकास, अमार मोहम्मद, असद अली, आसिफ अली, अहसान आदिल, फारूख शहजाद, हसन मोहम्मद, इमरान खालिद, जहानाद खान, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद सलमान, सईद अजमल, समीउल्लाह खान और वकास मोहम्मद।

ओटागो : डीसी दे बूर्डर, निक बीयर्ड, माइकल ब्रेसवेल, नील ब्रूम, इयान बटलर, मार्क क्रेग, जैकब डफी, ब्रेंडन मैक्लम, नेथन मैक्लम, जेम्स मैकमिलन, जेम्स नीशहम, हामिश रदरफोर्ड, रायन टेन डोशे और नील वेगनर। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 16:43

comments powered by Disqus