Last Updated: Monday, September 23, 2013, 14:19
मोहाली : पहले मैचों में पराजय झेलने के बाद ब्रिसबेन हीट और टाइटंस मंगलवार चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट मैच में हार के गम से उबरकर अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेंगी।
ब्रिसबेन को त्रिनिदाद और टोबैगो ने 25 रन से हराया जबकि टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट से मात दी। दोनों टीमों की नजरें कल अपने नाम अंक जुटाने पर लगी होंगी। सितारों के बिना उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज त्रिनिदाद के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
जीत के लिए 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन की टीम 110 रन पर आउट हो गई। सिर्फ सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स 43 गेंद में 45 रन बना सके। ब्रिसबेन को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखने वाले जेम्स होप्स बर्न्स के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरूआत देंगे। हरफनमौला डेन क्रिस्टियन पर भी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच में वह नहीं चल सके लेकिन पिछले दो सत्र से ब्रिसबेन के ट्रंपकार्ड रहे हैं और अपनी लय हासिल करने की कोशिश में होंगे।
मध्यक्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन भी मैच विनर साबित हो सकते हैं जो डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल खेल चुके हैं। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए त्रिनिदाद को नौ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया। तेज गेंदबाज एलिस्टर मैकडरमोट ने 37 रन देकर चार विकेट लिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 14:19