`चैंपियंस लीग में मलिक, नजीर, हसन से उम्मीदें`

`चैंपियंस लीग में मलिक, नजीर, हसन से उम्मीदें`

कराची : पाकिस्तान की घरेलू टीम सियालकोट स्टालियंस के कोच नावेद अंजुम को दक्षिण अफ्रीका में मंगलवार से शुरू हो रही चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में कप्तान शोएब मलिक, इमरान नजीर और स्पिनर रजा हसन से काफी उम्मीदे हैं। पाकिस्तान की घरेलू टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार शिरकत करेगी। टीम को पहले क्वालीफाईंग मुकाबले खेलने हैं। स्टालियंस अपने पहले क्वालीफाईंग मुकाबले में न्यूजीलैंड की ऑकलैंड एसेस टीम से नौ अक्टूबर को भिड़ेगी। दूसरे क्वालीफाईंग मुकाबले में स्टालियंस का सामना 11 अक्टूबर को इंग्लैंड की हैम्पशायर से होगा।

दक्षिण अफ्रीका रवान से होने से पहले अंजुम ने समाचार पत्र `द एक्सप्रेस ट्रिब्यून` से बातचीत में कहा, हमारा पहला लक्ष्य मुख्य प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करना है। टीम ने अच्छी तैयारी की है। टीम ने दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों को ध्यान में रखते हुए तैयारी की है। मलिक, नजीर और हसन हाल में ट्वेंटी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के हिस्सा थे। पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। पत्र के मुताबिक अंजुम ने कहा, हमें मलिक, नजीर और हसन से काफी उम्मीदे हैं जो ट्वेंटी-20 विश्व कप के हिस्सा थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 6, 2012, 11:38

comments powered by Disqus