चैंपियंस लीग: सिक्सर्स से भिड़ंगे धोनी के धुरंधर

चैंपियंस लीग: सिक्सर्स से भिड़ंगे धोनी के धुरंधर

चैंपियंस लीग: सिक्सर्स से भिड़ंगे धोनी के धुरंधरजोहांसबर्ग : चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप-`बी` के तहत रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का सामना मौजूदा बिग बैश लीग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की सिडनी सिक्सर्स से होगा। यह मुकाबला न्यू वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं, ऐसे में मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद है। सुपरकिंग्स इस टूर्नामेंट को 2010 में अपने नाम कर चुकी है और वह दोबारा इस पर कब्जा करने के इरादे से इस बार मैदान में उतर रही है।

सुपरकिंग्स के पास खुद धोनी, एस. बद्रीनाथ, फाफ ड्यू प्लेसिस, माइकल हसी, सुरेश रैना और मुरली विजय जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। डग बोलिंगर, बेन हिल्फेनहास और एल्बी मोर्कल के रूप में धौनी के पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज हैं। उधर, ट्वेंटी-20 विश्व कप में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल तक का सफर तय कराने वाले शेन वॉटसन से कप्तान ब्रैड हैडिन को यहां भी कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की आस होगी। विश्व कप में वॉटसन चार मैचों में लगातार चार बार `मैन ऑफ द मैच` रहे थे, जबकि उन्हें `मैन ऑफ द टूर्नामेंट` भी चुना गया था। वॉटसन इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 10:42

comments powered by Disqus