Last Updated: Monday, May 28, 2012, 14:35
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के चैम्पियन बनने की हकदार थी। एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार रात खेले गए आईपीएल के पांचवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में केकेआर ने दो बार की चैम्पियन सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया।
गांगुली ने विकेट कीपर बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला की जमकर सरहाना की जिन्होंने केकेआर की ओर से फाइनल मुकाबले में 89 रनों की शानदार पारी खेली। गांगुली के मुताबिक, "केकेआर ने पहले छह ओवरों में जिस प्रकार का खेल दिखाया उससे मुझे लगा कि 191 रन का लक्ष्य हासिल करने योग्य है। मुझे लगता है कि केकेआर के भाग्य में जीत लिखी हुई थी। बिस्ला ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।
गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा कि उन्होंने कभी भी दबाव नहीं आने दिया। बिस्ला और जैक्स कैलिस ने अपेक्षित रनरेट बरकरार रखा।
उल्लेखनीय है कि कप्तान गौतम गम्भीर का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद बिस्ला और कैलिस ने पारी को सम्भालते हुए दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर केकेआर की जीत की नींव रखी। बकौल गांगुली, केकेआर चैम्पियन बनने की हकदार थी। सुपरकिंग्स कभी भी नाइटराइडर्स की तरह लगातार अच्छा नहीं कर सकी। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 14:35