चैंपियन्स लीग मैचों में सट्टेबाजी, चार गिरफ्तार

चैंपियन्स लीग मैचों में सट्टेबाजी, चार गिरफ्तार

गाजियाबाद : चैंपियन्स लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में यहां चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। पुलिस की अपराध शाखा ने कल रात सियानी गेट क्षेत्र में एक घर पर छापा मारकर इन चारों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उनके पास से कुछ नकदी, एक लैपटाप, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, एक टेलीविजन सेट और सट्टेबाजी से जुड़ा सामान बरामद किया। गिरफ्तार किये गये मुकेश गुप्ता, विनोद बत्रा, गौरव गुप्ता और अनुपम गुलाटी की उम्र से 27 से 40 के बीच है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से क्रिकेट मैचों में सट्टेबाजी में लिप्त थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 19:02

comments powered by Disqus