Last Updated: Sunday, September 18, 2011, 04:57
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोमुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आगामी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में खेलना संदिग्ध है.
तेंदुलकर को चैम्पियंस लीग में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मुम्बई इंडियंस की ओर से खेलना है. मुम्बई इंडियंस के कोच रोबिन सिंह ने चोट से उबर रहे तेंदुलकर के चैम्पिंस लीग में खेलने सम्बंधी खबरों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
रोबिन सिंह ने ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की इस प्रतियोगिता में उपलब्ध होने की पुष्टि कर दी है. तेंदुलकर और हरभजन हाल मे चोट के कारण इंग्लैंड दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे आए थे.
रोबिन ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि हरभजन निश्चित तौर पर उपलब्ध हैं. यदि तेंदुलकर उपलब्ध नहीं होते हैं तो इससे टीम के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस दौरान दूसरे खिलाड़ियों के लिए उनकी क्षमता को परखने का अच्छा मौका होगा.
चैम्पियंस लीग में मुम्बई इंडियंस ग्रुप-ए में अपने अभियान की शुरुआत सुपर किंग्स के खिलाफ 24 सितम्बर को करेगी.
First Published: Sunday, September 18, 2011, 10:28