चैपल ने भी डीआरएस का पक्ष लिया - Zee News हिंदी

चैपल ने भी डीआरएस का पक्ष लिया

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने सभी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में निर्णय समीक्षा प्रणाली का उपयोग करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इससे गलतियां कम करने में मदद मिलेगी।

 

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन कल माइकल हस्सी और एड कोवान के खिलाफ विवादास्पद फैसले जाने के कारण डीआरएस नहीं होने का मसला गरमा गया है। बीसीसीआई एकमात्र क्रिकेट बोर्ड है जो डीआरएस के उपयोग के खिलाफ है। चैपल ने कहा, ‘भले ही टेक्नोलोजी पूर्ण नहीं हो लेकिन वह अंपायरों से दबाव हटा सकती है। यदि कोई बहुत बुरा फैसला बदल दिया जाता और इससे खेल बेहतर होता है तो हमें निश्चित तौर पर टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करना चाहिए।‘

 

 

उनका कहना था कि यदि आप इसका उपयोग करने जा रहे हो तो कहीं भी इसका उपयोग कर सकते हो। मैं समझ सकता हूं कि भारत के कुछ बल्लेबाज क्यों डीआरएस का उपयोग नहीं चाहते हैं। मैं समझता हूं कि बल्लेबाज होने के कारण कुछ करीबी फैसले आपके पक्ष में जा सकते हैं। यदि समीक्षा प्रणाली हो तो फिर आपको संभवत: आउट दिया जा सकता है। हमने आज देखा कि हमें शायद समीक्षा प्रणाली की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 15:11

comments powered by Disqus