चैम्पियंस ट्रॉफी की संभावित टीम में यूनिस नहीं --Younis Khan ignored for Champions Trophy

चैम्पियंस ट्रॉफी की संभावित टीम में यूनिस नहीं

चैम्पियंस ट्रॉफी की संभावित टीम में यूनिस नहीं लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान का वनडे अंतरराष्ट्रीय कैरियर आज खत्म हुआ दिखता है क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिये घोषित 30 संभावितों की सूची में उन्हें शामिल नहीं किया है। पैंतीस वर्षीय यूनिस को संभावितों में शामिल नहीं करने का चयनकर्ताओं का फैसला उनके वनडे कैरियर के खत्म होने का संकेत लगता है। यूनिस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे श्रृंखला में जूझ रहे थे और पिछले साल से ही फार्म में नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 09:32

comments powered by Disqus