Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 10:57

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस महीने के अंत में चैम्पियंस ट्राफी की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ऋति स्पोर्ट्स में उनकी हिस्सेदारी और हितों के टकराव को लेकर पूछताछ कर सकती है।
डालमिया ने सोमवार को बीसीसीआई की आपात बैठक में यहां कहा कि मैं चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान टीम को परेशान नहीं करना चाहता। इससे हमें कोई लाभ नहीं मिलेगा। धोने खिलाफ मुद्दे को मैंने संज्ञान में ले लिया है, हम इस पर विचार कर रहे हैं, लेकिन हम किसी की धर-पकड़ नहीं करने जा रहे।
हाल में एक रिपोर्ट में धोनी के एक खेल प्रबंधन कंपनी, ऋति स्पोर्ट्स में 15 प्रतिशत शेयर होने की खबर आने के बाद धोनी विवादों में घिर गए थे। उल्लेखनीय है कि यह कंपनी सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और प्रज्ञान ओझा का काम भी देखती है।
गौर हो कि ऋति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने बीते दिनों कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले कंपनी के शेयर धारक थे, लेकिन अप्रैल में उन्होंने कंपनी को अपने शेयर वापस कर दिए थे जिसका भुगतान उन्हें कर दिया गया था। ऋति स्पोर्ट्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुण पांडे ने एक वक्तव्य में कहा कि आज की तारीख में, ऋति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में धोनी के शेयर नहीं है। हालांकि, पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से लंबित भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए 22 मार्च 2013 को धौनी को कुछ शेयर आवंटित किए गए थे।
पांडे ने कहा कि अप्रैल में सारे भुगतान पूरे कर लिए गए थे और 26 अप्रैल तक कम्पनी को वे शेयर वापस कर दिए गए थे।
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 10:57