चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम का चयन कल

चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम का चयन कल

चैम्पियंस ट्रॉफी: भारतीय टीम का चयन कल  मुंबई : अगले महीने होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन शनिवार यानी 4 मई को किया जायेगा और देखना यह है कि वीरेंद्र सहवाग जैसे सीनियर खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाता है या नहीं ।

सहवाग को पहले चुने गए 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया था । संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने छह अप्रैल को जब संभावितों की घोषणा की थी तो सहवाग के अलावा इसमें हरभजन सिंह का भी नाम नहीं था । इसके बाद से दोनों सीनियर खिलाड़ियों के आईपीएल में प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजरें थी ।

चैम्पियंस ट्राफी छह से 23 जून तक इंग्लैंड में खेली जायेगी । आईसीसी के नियमों के तहत चयनकर्ताओं को संभावित खिलाड़ियों से इतर भी खिलाड़ियों को चुनने का अधिकार होगा । संभावितों में चार सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर और उन्मुक्त चंद के नाम है । अंतिम 15 में तीन सलामी बल्लेबाजों के चुने जाने की संभावना है ।

इसी तरह दो स्पिनरों के स्लाट के लिये आर अश्विन, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, जलज सक्सेना और परवेज रसूल के रूप में पहले ही पांच दावेदार हैं । हरभजन के नाम पर विचार होता है तो दावेदार छह हो जायेंगे ।

मध्यक्रम के सात बल्लेबाज, चार विकेटकीपर और 10 मध्यम तेज गेंदबाज भी संभावितों में हैं ।
भारत को ग्रुप बी में पहला मैच छह जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है । वहीं 11 जून को उसे वेस्टइंडीज से खेलना है । चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर 15 जून को होगी । आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ग्रुप ए में है । हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 19 और 20 जून को सेमीफाइनल खेलेगी । फाइनल 23 जून को होगा ।

भारत के संभावित खिलाड़ी : मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, अंजिक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, अमित मिश्रा, रविंदर जडेजा, जलज सक्सेना, परवेज रसूल, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा, उमेश यादव, मोहम्मद समी, इरफान पठान, आर विनय कुमार, प्रवीण कुमार, ईश्वर पांडे और सिद्धार्थ कौल। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 11:56

comments powered by Disqus