चैम्पियंस लीग : KKR ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

चैम्पियंस लीग : KKR ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

डरबन : मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने बुधवार को किंग्समीड मैदान पर जारी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 ग्रुप-`ए` के मुकाबले में टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चर्स टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

स्कॉर्चर्स को पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस ने 39 रनों से पराजित किया था। दूसरी ओर, नाइटराइडर्स टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। एक और हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। दूसरे मुकाबले में नाइटराइडर्स को न्यूजीलैंड की ऑकलैंड एसेस ने सात विकेट से हराया था जबकि पहले मुकाबले में उसे दिल्ली डेयरडेविल्स ने 52 रनों से पराजित किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 21:42

comments powered by Disqus