Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 23:48
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स टीम ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए के अरने अंतिम मैच में ओटागो वोल्ट्स को चार विकेट से हरा दिया। ग्रुप स्तर पर अजेय रहे रॉयल्स अब अपने घर जयपुर में ही सेमीफाइनल खेलेंगे जबकि वोल्ट्स को अब बुधवार को मुम्बई इंडियंस और पर्थ स्कॉचर्स के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम का इंतजार करना होगा। स्कॉचर्स की जीत की सूरत में वोल्ट्स को आगे जाने का मौका मिलेगा लेकिन अगर मुम्बई ने स्कॉचर्स को बड़े अंतर से हरा दिया तो फिर वोल्ट्स का सफर समाप्त हो जाएगा। वोल्ट्स और मुम्बई के बीच फिलहाल चार अंकों के अलावा नेट रन रेट का मामूली अंतर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए वोल्ट्स को आज हर हाल में जीतना था लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया।
बहरहाल, वोल्ट्स ने रॉयल्स के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने अजिंक्य रहाणे (52) और ब्रैड हॉज (नाबाद 52) की शानदार पारियों की मदद से 19.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वोल्ट्स के गेंदबाजों ने जेम्स नीशम (22/3) के नेतृत्व में रॉयल्स पर दबाव बनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन रहाणे और हॉज ने खुले अंदाज में खेलते हुए वोल्ट्स के इस प्रयास को नाकाम कर दिया। हॉज ने मात्र 23 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए।
रहाणे ने 48 गेंदों पर सात चौके लगाए। कप्तान राहुल द्रविड़ (10) के साथ रहाणे ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े लेकिन संजू सैमसन (5), शेन वॉटसन (2), स्टुअर्ट बिन्नी (1) और जेम्स फॉल्कनर (2) के नाकाम होने से रॉयल्स एक समय मुश्किल में आ गए थे लेकिन हॉज और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 44 रन जोड़ते हुए मुश्किल को फुर्र किया और फिर हॉज ने तूफानी अंदाज में अपनी टीम की जीत दिला दी।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओटागो की शुरुआत बेहद खराब रही, और राहुल शुक्ला द्वारा लाए गए पहले ही ओवर में तीन विकेट गिर जाने के कारण एक समय ओटागो टीम के 4.3 ओवरों में 21 के कुल योग पर चार विकेट गिर चुके थे।
इसके बाद हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ओटागो के संभाल लिया और जेम्स निशहम (32), रयान टेन डोएशकेट (26), नैथन मैक्लम (नाबाद 28) तथा इयान बटलर (25) की संघर्षभरी पारियों की बदौलत ओटागो निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 139 रनों के स्कोर तक पहुंच सका।
रायल्स के लिए राहुल को हालांकि अपने पहले ओवर में मिले तीन विकेटों के बाद कोई विकेट नहीं मिला। केवोन कूपर ने दो विकेट हासिल किए। राहुल को अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 23:48