चैम्पियंस लीग : एसेस ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

चैम्पियंस लीग : एसेस ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

चैम्पियंस लीग : एसेस ने केकेआर को 7 विकेट से हरायाकेपटाउन : अजहर महमूद के तीन विकेट और नाबाद अर्धशतक की मदद से आकलैंड एसेस ने चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट मैच में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। लगातार दूसरी हार के साथ ही केकेआर की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने छह विकेट पर 137 रन बनाए। महमूद ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में आकलैंड ने जीत का लक्ष्य 14 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। महमूद ने 42 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।

केकेआर की यह लगातार दूसरी हार है। उसे टूर्नामेंट के पहले मैच में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 52 रन से हराया था।

गेंदबाजों के अलावा कोलकाता के बल्लेबाजों ने भी पूरी तरह निराश किया। महमूद ने 10वें ओवर में दो विकेट लेकर केकेआर की मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। आईपीएल चैम्पियन टीम के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला (38) और ब्रेंडन मैकुलम (40) ही उपयोगी पारियां खेल सके।

हरफनमौला महमूद ने जाक कैलिस (00) और मनोज तिवारी (00) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। दूसरे स्पैल में महमूद ने मैकुलम को आउट कर केकेआर की मुसीबतें बढ़ा दीं।

महमूद ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। काइल मिल्स, माइकल बेट्स और रोनी हिरा ने भी एक एक विकेट चटकाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की शुरुआत खराब रही। गंभीर का खराब फार्म जारी रहा और लगातार दूसरे मैच में वह अच्छी पारी नहीं खेल पाए। मार्टिन गुप्टिल ने माइकल बेट्स की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका ।

गंभीर (पांच) के आउट होने के बाद बिस्ला और मैकुलम ने 62 रन जोड़कर पारी को संभाला। बिस्ला ने तीसरे ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिए । इसके बाद उसने मिडविकेट पर आंद्रे एडम्स को चौका लगाया।

बिस्ला को पांचवें ओवर में जीवनदान मिला जब मिल्स ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ा। रोनी हिरा की गेंद पर नौवें ओवर में लांग आफ में अनारू किचन ने उनका कैच लपका। उन्होंने 24 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

ऐसा लग रहा था कि केकेआर बड़ा स्कोर बना लेगा लेकिन तभी महमूद ने एक ही ओवर में दो अहम विकेट लेकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इन झटकों से केकेआर उबर नहीं सका। पंद्रहवें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 98 रन था। युसूफ पठान और रजत भाटिया ने सातवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 29 रन जोड़े।

आकलैंड के लिए महमूद के अलावा लू विंसेंट (30), मार्टिन गुप्टिल (25) और अनारू किचन (24) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। केकेआर के गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर सके। सबसे कामयाब कैरेबियाई स्पिनर सुनील नरेन साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 00:31

comments powered by Disqus