चैम्पियंस लीग:क्वालीफाईंग के अंतिम दौर के मुकाबले आज

चैम्पियंस लीग:क्वालीफाईंग के अंतिम दौर के मुकाबले आज

मोहाली (पंजाब): चैम्पियंस लीग-2013 के अंतिम दौर के क्वालीफाईंग मुकाबलों में आज को पाकिस्तान की फैसलाबाद वूल्भ्स टीम और श्रीलंका की कांदूराता मरूंस तथा न्यूजीलैंड की ओटागो वोल्ट्स और इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। वूल्भ्स और मरूंस क्वालीफाईंग से बाहर हो चुके हैं, लिहाजा उनके लिए यह मुकाबला महज प्रतिष्ठा बचाने का साधन बन सकता है। इसी तरह वोल्ट्स और सनराइजर्स अगले दौर का टिकट कटा चुकी हैं लेकिन दोनों अजेय रहते हुए मुख्य दौर का सफर शुरू करना चाहेंगी।

सनराइजर्स और वोल्ट्स ने अब तक खेले गए दो मैच जीते हैं। दोनों के खाते में आठ-आठ अंक हैं लेकिन सनराइजर्स का नेट रन रेट (+1.097), वोल्ट्स के नेट रन रेट (+1.019) से बेहतर है।

सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में मरूंस को आठ विकेट से और फिर दूसरे मैच में वूल्भ्स को सात विकेट से हराया था। वोल्ट्स ने अपने पहले मैच में वूल्भ्स को आठ विकेट से और फिर मरूंस को छह विकेट से मात दी थी।

चैम्पियंस लीग के मुख्य दौर में कुल 10 टीमें शामिल हैं। इनमें से आठ को सीधा प्रवेश मिला है जबकि सनराइजर्स और वोल्ट्स के रूप में दो टीमों ने क्वालीफाईंग के जरिए इसमें जगह बनाई है।

मुख्य दौर के मुकाबले 21 सितम्बर से खेले जाएंगे। उद्घाटन मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग चैम्पियन मुम्बई इंडियंस के बीच होगा। मुम्बई इंडियंस 2011 में यह खिताब जीत चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 10:00

comments powered by Disqus