Last Updated: Monday, September 19, 2011, 05:14
मुंबई: चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण के क्वालीफायर मुकाबले सोमवार से खेले जाएंगे.
क्वालीफायर के पूल-ए में श्रीलंका की घरेलू टीम रुहुना राइनोज की भिड़ंत पिछले बार की उप विजेता वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबैगो की टीम से होगी.यह मुकाबला सोमवार को हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
इसी दिन पूल-बी में इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ऑकलैंड से होगा.
इस प्रतियोगिता में सात टीमों को मुख्य चरण में सीधा प्रवेश मिल गया है. जिनमें पिछले वर्ष की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स, मुम्बई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दक्षिण अफ्रीका की केप कोब्राज, पिछले वर्ष की चैम्पियन आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स ब्लूज, साउथ आस्ट्रेलियन रेडबैक्स और वॉरियर्स की टीमें शामिल हैं.
छह टीमों को क्वालीफायर के दौरे से गुजरना होगा. जिनमें राइनोज, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, ऑकलैंड, कोलकाता नाइट राइडर्स, लीसेस्टरशायर और समरसेट की टीमें शामिल है.
क्वालीफायर में शीर्ष तीन में जगह बनाने वाली टीमें मुख्य चरण में प्रवेश करेंगी. एक टीम को दो मैच खेलने को मिलेंगे. इसके अलावा मुख्य चरण में 10 टीमें खेलेंगी.
इस प्रतियोगिता के मुख्य चरण के मुकाबले 23 सितम्बर से खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम वॉरियर्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी.
First Published: Monday, September 19, 2011, 10:44