Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 23:37

रांची : बीती दो पारियों से नाकाम रहे मुरली विजय (42) तथा माइकल हसी (नाबाद 57) की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनों के कसे हुए प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को खेले गए ग्रुप-बी मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को आठ विकेटों से हराकर चैम्पियंस लीग के मौजूदा संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
सुपर किंग्स को जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 15.5 ओवरों में मुरली विजय और सुरेश रैना के रूप में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह सुपर किंग्स की लगातर तीसरी जीत है जबकि हीट को इसके उलट परिणाम का सामना करना पड़ा है। मुरली और हसी ने पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 75 रन जोड़े। अपनी इससे पहले की दो पारियों में शून्य पर आउट होने वाले मुरली ने 27 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। वह बेन कटिंग की गेंद पर कैच आउट हुए।
अनुभवी हसी ने 48 गेंदों पर सात चौके लगाए और सुरेश रैना (23) के साथ मिलकर 41 रन जोड़ते हुए टीम जीत तक पहुंचा दिया रैना ने 13 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए। इसके बाद रही-सही कसर हसी और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 13) ने पूरी कर दी। धौनी ने छक्के के साथ विजय दिलाई। इससे पहले, शानदार फॉर्म में चल रही सुपर किंग्स ने हीट की पारी 137 रनों पर समेट दी।
हीट टीम पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजी में संघर्ष करती रही, और आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे बेन कटिंग (नाबाद 42) ने सातवें विकेट की साझेदारी में क्रिस हाट्र्ले (35) के साथ तेज 71 रनों की साझेदारी कर टीम को संतोषजनक स्कोर तक पहुंचाया। कटिंग और हाट्र्ले ने हीट के लिए अंतिम तीन ओवरों में 50 रन जोड़ डाले। कटिंग ने 25 गेंदों में पांच छक्के जड़े, जबकि हट्र्ले ने 32 गेंदों में तीन चौके लगाए।
इसके अलावा क्रिस लिन और जेन्स होप्स ने उपयोगी पारियां खेलीं। होप्स ने 14 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए जबकि लिन ने 25 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की सहायता से 29 रन जोड़े। सुपरकिंग्स के स्पिन गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की। रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवरों के स्पेल में मात्र 10 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया। सुरेश रैना और रविंद्र जड़ेजा ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। जड़ेजा ने दो और रैना ने एक विकेट लिया।
सुपरकिंग्स टूर्नामेंट में अब तक अपने तीनों मैच जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं, तथा ग्रुप-बी के पांच टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर है। वह सेमीफाइनल में पहुंच चुका है जबकि इसके उलट हीट अपने तीनों मैच हार चुकी है। टूर्नामेंट में उसका पत्ता साफ हो चुका है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 28, 2013, 23:37