चैम्पियंस लीग : पहले मुकाबले में दिल्ली से भिड़ेगा केकेआर

चैम्पियंस लीग : पहले मुकाबले में दिल्ली से भिड़ेगा केकेआर

चैम्पियंस लीग : पहले मुकाबले में दिल्ली से भिड़ेगा केकेआरनई दिल्ली : आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दक्षिण अफ्रीका में होने वाले चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टी20 चैम्पियन टाइटंस की टक्कर आस्ट्रेलिया के पर्थ स्क्रोचर्स से होगी । टूर्नामेंट 13 अक्तूबर से सेंचुरियन में शुरू होगा। केकेआर और दिल्ली डेयरडेविल्स के मुकाबले के बाद टाइटंस और पर्थ स्क्रोचर्स की टक्कर होगी।

चैम्पियंस लीग का फाइनल 28 अक्तूबर को जोहानिसबर्ग में खेला जायेगा जहां 2003 विश्व कप का फाइनल हुआ था। इसी मैदान पर 2006 में दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच वह वनडे खेला गया था जिसमें 438 रन के लक्ष्य का पीछा किया गया था।

चैम्पियंस लीग के चौथे सत्र में 14 टीमें भाग लेंगी और चार शहरों सेंचुरियन, जोहानिसबर्ग, डरबन और केपटाउन में मैच खेले जायेंगे। ग्रुप चरण के बाद नौ से 11 अक्तूबर तक क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले होंगे। इसमें भी टीमों को दो चरण में बांटा गया है जिसमें हर टीम पूल की बाकी दो टीमों से एक बार भिड़ेगी।

हर पूल की शीर्ष टीम ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 15:28

comments powered by Disqus