चैम्पियंस लीग : बड़ी जीत के साथ त्रिनिदाद सेमीफाइनल में

चैम्पियंस लीग : बड़ी जीत के साथ त्रिनिदाद सेमीफाइनल में

चैम्पियंस लीग : बड़ी जीत के साथ त्रिनिदाद सेमीफाइनल मेंनई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स का विजय रथ रोकते हुए त्रिनिदाद एवं टोबैगो की टीम चैम्पियंस लीग-2013 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। त्रिनिदाद की टीम बेहतर नेट रन रेट के आधार पर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रही। अब सेमीफाइनल में खेलने वाली सभी चार टीमों के नाम तय हो गए हैं। ग्रुप-ए से राजस्थान रॉयल्स और इंडियन प्रीमियर लीग चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने अगले दौर में जगह बनाई है जबकि ग्रुप-बी से सुपर किंग्स और त्रिनिदाद ने अंतिम-4 में जगह बनाई है। जयपुर में चार अक्टूबर को राजस्थान और सुपर किंग्स का सामना होगा जबकि पांच अक्टूबर को दिल्ली में ही त्रिनिदाद और मुम्बई इंडियंस के बीच भिडंत होगी।

त्रिनिदाद की टीम ने बुधवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर प्रभावशाली खेल दिखाया और खेल के हर विभाग में सुपर किंग्स को दोयम साबित करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की। त्रिनिदाद के सामने 119 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने 15.1 ओवरों में मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

त्रिनिदाद की इस जीत में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद लेंडल सिमंस (63) का अहम योगदान रहा। याद रहे सिमंस ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी हासिल किए थे। सिमंस के अलावा एलिन लेविस (38) शानदार पारी खेली। सिमंस ने अपनी 41 गेंदों की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए।

डारेन ब्रावो 10 और यानिक ओटले एक रन पर नाबाद लौटे। सिमंस और लेविस ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े और फिर सिमंस ने सिर्फ और सिर्फ अपने बूते ब्रावो के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की।

इससे पहले, त्रिनिदाद के गेंदबाजों के आगे बेहाल सुपर किंग्स टीम 19.4 ओवरों में 118 रनों पर ढेर हो गई। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने उतरी त्रिनिदाद की टीम ने सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के सात बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।

रायाद इमरित ने तीन विकेट लिए जबकि रवि रामपाल और लेंडल सिमंस ने दो-दो विकेट लिए। शानदार फार्म में चल रहे माइकल हसी (1) के नाकाम होने के बाद मुरली विजय (27) और सुरेश रैना (38) ने स्कोर को 62 तक पहुंचाया लेकिन इस योग पर मुरली पवेलियन लौटे गए। मुरली ने 24 गेंदों पर चार चौके लगाए।

रैना भी 78 के कुल योग पर चलते बने। रैना ने 29 गेंदों की तेज पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। रैना की विदाई के बाद ड्वेन ब्रावो (2) और रवींद्र जडेजा (3) भी कुछ खास नहीं सके।

ब्रावो 84 और जडेजा 88 के कुल योग पर आउट हुए। एक छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (23) टिके रहे। धौनी ने किसी तरह स्कोर को 100 तक पहुंचाया लेकिन 102 के कुल योग पर रायाद इमरित ने उन्हें भी चलता कर दिया। धौनी ने 23 गेंदों पर दो चौके लगाए।

इसके बाद रवि रामपॉल ने 106 रन के कुल योग पर सुपर किंग्स को सातवां झटका देते हुए एल्बी मोर्कल (4) को आउट किया। इसके बाद एस. बद्रीनाथ (3), रविचंद्र अश्विन (9) और जेसन होल्डर (0) के लिए त्रिनिदाद की गेंदबाजी काफी कठिन साबित हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 23:18

comments powered by Disqus