चैम्पियंस लीग: मार्सिले,बायर्न आगे बढ़े - Zee News हिंदी

चैम्पियंस लीग: मार्सिले,बायर्न आगे बढ़े

मिलान/म्यूनिख : मार्सिले और बायर्न म्यूनिख ने शानदार जीत के साथ चैम्पियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है जबकि इटली के दिग्गज क्लब इंटर मिलान को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।

 

मार्सिले ने इंटर को 2-1 से हराया जबकि बायर्न ने बासेल को 7-0 के बड़े अंतर से मात दी। इंटर के कोच क्लाउडियो रेनिएरी ने कहा कि इस हार के साथ उनके क्लब के लिए यह सत्र समाप्त हो गया लेकिन उनकी टीम का हौसला बरकरार है।

 

म्यूनिख में खेले गए दूसरे मैच में बायर्न के लिए मारियो गोमेज ने चार गोल किए। गोमेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बायर्न ने चैम्पियंस लीग नॉक आउट स्तर पर अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अर्जेन रोबेन ने दो गोल किए जबकि थॉमस मिलर को एक सफलता मिली। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 18:20

comments powered by Disqus