चैम्पियंस लीग : सुपरकिंग्स के सामने 141 रनों का लक्ष्य

चैम्पियंस लीग : सुपरकिंग्स के सामने 141 रनों का लक्ष्य

चैम्पियंस लीग : सुपरकिंग्स के सामने 141 रनों का लक्ष्यडरबन : चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को किंग्समीड मैदान पर खेले जा रहे ग्रुप-बी के अपने अंतिम लीग मुकाबले में इंग्लैंड की यॉर्कशायर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 141 रनों का लक्ष्य रखा है।

यॉर्कशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 140 रन बनाए जिसमें गेरी ब्लांस के सबसे अधिक 58 रन शामिल हैं। इससे पहले, सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर यॉर्कशायर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

यॉर्कशायर की ओर से कप्तान एंड्रयू गाले और एडम लीथ ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। गाले के रूप में यॉर्कशायर का पहला विकेट गिरा, जिन्हें 23 रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल ने डग बोलिंगर के हाथों कैच कराया।

गाले के आउट होने के कुछ ही देर बाद लीथ भी पवेलियन लौट गए। उन्हें 11 रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास की गेंद पर मुरली विजय ने कैच किया।

जोय रूट कुछ खास नहीं कर सके और वह छह रन बनाकर आउट हुए। रूट को मोर्कल की गेंद पर विकेट कीपर रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे कैच किया।

डेविड मिलर के रूप में यॉर्कशायर का चौथा विकेट गिरा। मिलर को 29 रन के निजी योग पर बोलिंगर की गेंद पर रविवचंद्रन अश्विन ने कैच किया। ब्लांस रन आउट हुए। उन्होंने 38 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के लगाए। डैन हॉडग्सन को एक रन के निजी योग पर बोलिंगर ने फाफ ड्यू प्लेसिस के हाथों कैच कराया। आदिल राशिद (4) नाबाद लौटे।

सुपरकिंग्स की ओर से मोर्कल और बोलिंगर ने दो-दो जबकि हिल्फेनहास ने एक विकेट झटका।

इस मुकाबले में सुपरकिंग्स की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे हैं। टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी खेल जरूर रहे हैं लेकिन इस मुकाबले में वह कप्तानी नहीं कर रहे हैं।(एजेंसी)

दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। सुपरकिंग्स के तीन मैचों से चार अंक है जबकि यॉर्कशायर के इतने ही मैचों से दो अंक हैं। दोनों टीमें इस औपचारिक मुकाबले को जीत स्वदेश लौटना चाहेंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 22, 2012, 17:21

comments powered by Disqus