Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 22:50

केपटाउन : चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने न्यूलैंड्स मैदान पर जारी चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हाइवेल्ड लायंस टीम के समक्ष जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है।
लायंस टीम ने टॉस जीतकर सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ ने 27 रन जुटाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की। लायंस को यह मैच जीतने के लिए 159 रन बनाने हैं।
सुपरकिंग्स की ओर से फाफ ड्यू प्लेसिस और मुरली विजय ने एक बार फिर पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। प्लेसिस के रूप में छठे ओवर में उसे पहला झटका लगा। प्लेसिस ने 20 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए।
सुरेश रैना के रूप में सुपरकिंग्स को दूसरा झटका लगा। रैना 69 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 20 रनों की अपनी पारी में 16 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया।
मुरली विजय 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया। उन्होंने भी दो चौके और एक छक्का लगाया। हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए।
इसके बाद धौनी ओर बद्रीनाथ ने रन गति को आगे बढ़ाया। दोनों ने सिर्फ 26 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी की।
लायंस की ओर से एरोन फांगिसो ने दो विकेट झटके जबकि सोहैल तनवीर, डिर्क नैंस, क्रिस मोरिस और जेंडर डी ब्रूयन ने एक-एक विकेट हासिल किए।
लायंस अपने पहले मुकाबले में सितारों से सुसज्जित मुम्बई इंडियंस टीम को आठ विकेट से पराजित कर चुकी है, वहीं सुपरकिंग्स को अपने पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के हाथों 14 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
सुपरकिंग्स के लिए यह मुकाबला अहम है। उसकी कोशिश जीत का खाता खोलने की होगी ताकि वह पटरी पर लौट सके और सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी सम्भावनाएं बनी रहे। हार की स्थिति में उसकी आगे की राह कठिन हो जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 21:30