Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 18:07

नई दिल्ली : युवराज सिंह कैंसर से पूरी तरह से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं और सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इस ‘चैम्पियन’ ने साथी खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए भी उदाहरण पेश किया है।
तेंदुलकर ने कहा, ‘वह इतने कठिन उपचार और मुश्किल सत्र (कैंसर के इलाज के लिए) से गुजरा है और अब भारतीय क्रिकेट टीम में वापस आ गया है। इसलिए उसने सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि कैंसर से जूझ रहे सामान्य व्यक्ति के लिए भी उदाहरण पेश किया है। मुझे लगता है कि उसने एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।’ इस मास्टर बल्लेबाज ने 2011 विश्व कप में युवराज के शानदार प्रदर्शन की याद करते हुए उन्हें ‘चैम्पियन’ करार किया।
तेंदुलकर ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में कहा, ‘मेरे लिए वह चैम्पियन है। एक बार का चैम्पियन हमेशा चैम्पियन ही रहेगा। मैं सचमुच खुश था कि उसे विश्व कप में मैन आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला और उसे स्वास्थ्य समस्या भी थी।’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा कि वह चैम्पियन है और उसने इसे साबित भी कर दिया। उसने डाक्टरों की मदद से उन समस्याओं को भी दूर किया और कैंसर के मरीज को जो कुछ भी करना चाहिए, उसने वह किया।’ यह अनुभवी बल्लेबाज हाल में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन से भी काफी प्रभावित थे और उन्होंने कप्तान उन्मुक्त चंद की विशेष तारीफ की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 18:07