Last Updated: Monday, August 26, 2013, 18:54

कोलंबो : श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा के पास आगामी चैम्पियन्स लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद या फिर अपने देश की कांदुरता टीम की ओर से खेलने का विकल्प होगा। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) चाहता है कि संगकारा टूर्नामेंट में घरेलू टीम कांदुरता का प्रतिनिधित्व करें। श्रीलंका ने इसके लिए कानूनी सलाह भी मांगी है कि क्या वे संगकारा को कांदुरता की ओर से खेलने के लिए कह सकते हैं। हालांकि अगर संगकारा स्थानीय टीम की ओर से खेलते हैं तो उन्हें और बोर्ड दोनों को वित्तीय नुकसान होगा।
संगकारा हालांकि इससे पहले कह चुके हैं कि उनका आईपीएल अनुबंध उन्हें सनराइजर्स की ओर से खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं देता लेकिन चैम्पियन्स लीग के आयोजकों ने पुष्टि की है कि खिलाड़ी अपनी पसंद की टीम चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि अगर वे घरेलू टीम की ओर से खेलते हैं तो उन्हें अपने आईपीएल वेतन का 20 प्रतिशत गंवाना होगा। संगकारा का सनराइजर्स के साथ वाषिर्क अनुबंध 700000 डॉलर का है और कांदुरता की ओर से खेलने पर उन्हें 140000 डॉलर का नुकसान होगा।
चैम्पियन्स लीग के नियम भी कहते हैं कि अगर कोई क्रिकेटर क्वालीफाई करने वाली दो टीमों का हिस्सा है और टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम की ओर से नहीं खेलता है तो वह जिस टीम का प्रतिनिधत्व करेगा वह घरेलू टीम को 150000 डॉलर का भुगतान करेगी। कांदुरता टीम एसएलसी का हिस्सा है इसलिए अगर संगकारा सनराइजर्स की ओर से नहीं खेलते हैं तो बोर्ड को 150000 डॉलर का नुकसान होगा। चैम्पियन्स लीग के व्यावसायिक और विधि मामलों के प्रमुख डीन कीनो ने कहा, मेरी समझ है कि अपनी आईपीएल टीम से नहीं खेलने के वित्तीय नतीजे हो सकते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि अनुबंध के उल्लंघन का मामला बनेगा। चैम्पियन्स लीग के नियमों के तहत खिलाड़ी के पास विकल्प है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 18:54