चैरिटी मैच में सितारों पर भारी पड़े क्रिकेटर

चैरिटी मैच में सितारों पर भारी पड़े क्रिकेटर, रणबीर ने दिल जीता

चैरिटी मैच में सितारों पर भारी पड़े क्रिकेटर, रणबीर ने दिल जीतानई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर दूधिया रोशनी में एक चैरिटी फुटबाल मैच के लिये जब अभिषेक बच्चन की बालीवुड टीम का सामना क्रिकेटरों से हुआ तो बाजी क्रिकेट टीम ने मारी।

क्रिकेटरों ने शनिवार रात हुए मुकाबले में अभिषेक बच्चन की आल स्टार टीम को 4-3 से हराया। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा क्रेज रणबीर कपूर के लिये देखने को मिला । गेंद जितनी भी बार उनके कब्जे में जाती, दर्शक दीर्घा से तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट सुनने को मिलती रही।

इस मैच से हुई कमाई मैजिक बस फाउंडेशन को दी गई जो गरीब बच्चों के लिये कार्यरत है। विराट कोहली ने अपने फाउंडेशन ‘आल हार्ट फुटबाल क्लब’ की टीम लांच की।

रणबीर ने बेहतरीन खेल भी दिखाया और क्रिकेटरों पर भारी पड़े। उन्होंने गोल पर कई हमले बोले लेकिन एक पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने से चूक गए। उन्होंने हालांकि इसकी भरपाई करते हुए कुछ देर बाद फिर पेनल्टी कार्नर हासिल किया।

इससे पहले काले और लाल कपड़ों में आये क्रिकेटरों ने पहले हाफ में तीन गोल दाग दिये। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे ही मिनट में दाहिने ओर से तन्मय मिश्रा को क्रास दिया जिसने इसे गोल में बदला।

मैच भले ही चैरिटी के लिये था लेकिन खिलाड़ियों ने इसे संजीदगी से खेला। रैफरी ने जितनी भी बार उनके खिलाफ फैसला दिया, युवराज सिंह नाराज दिखे। यही नहीं गोल का मौका गंवाने पर उनकी खीज भी नजर आई।

करीब 10000 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में आल स्टार टीम के कोच पूर्व फुटबालर बाईचुंग भूटिया थे। शब्बीर अहलूवालिया ने बालीवुड टीम के लिये 10वें मिनट में बराबरी का गोल किया।

बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बेहतरीन फुटबाल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दो शानदार गोल करके आल हार्ट टीम को 3-1 से बढत दिलाई। तिवारी को मैन आफ द मैच चुना गया। गर्म मौसम में खेले गए मैच में आल स्टार टीम ने कड़ा मुकाबला किया और 4-1 से पिछड़ने के बावजूद दूसरे हाफ में वापसी की।

उसके बाद से रणबीर कपूर छाये रहे। उन्होंने जहीर खान को कई मौकों पर छकाया और रिवर्स फ्लिक पर टीम के लिये दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ के दसवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर उनके शाट को आल हार्ट के गोलकीपर ईशांत शर्मा ने बचा लिया।

रणबीर ने कुछ मिनट बाद हफर पेनल्टी कार्नर हासिल किया और गोल करके स्कोर 4-3 कर दिया। फुटबालर सुनील छेत्री की कोचिंग वाली आल हार्ट टीम ने आखिरी कुछ मिनटों में रक्षात्मक खेलते हुए मैच जीत लिया।

अभिषेक ने मैच के बाद कहा,‘भारतीय क्रिकेटरों को 4-0 से जीतने की आदत है और हमें डर था कि इसी अंतर से ना हार जाये। हमारी टीम खासकर रणबीर ने बेहतरीन खेल दिखाया।’ टीम संयोजन के बारे में उपकप्तान रणबीर ने कहा कि इस मैच के लिये सभी छह महीने से अभ्यास कर रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 14:42

comments powered by Disqus