चैलेंजर ट्रॉफी : युवराज फिर चमके, इंडिया ब्लू 11 रन से जीता

चैलेंजर ट्रॉफी : युवराज फिर चमके, इंडिया ब्लू 11 रन से जीता

चैलेंजर ट्रॉफी : युवराज फिर चमके, इंडिया ब्लू 11 रन से जीता इंदौर : युवराज सिंह ने 56 गेंद में 84 रन की शानदार पारी खेलकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आज फिर अपनी काबिलियत से अवगत कराया। उनकी और अभिषेक नायर की 39 गेंद में 75 रन की पारी से इंडिया ब्लू ने एनकेपी साल्वे चैलेंजर सीरीज में इंडिया रेड पर 11 रन की जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया।

होलकर क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंडिया ब्लू ने चार विकेट पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंडिया रेड ने भी हार नहीं मानी लेकिन आखिर में उसकी टीम 49.5 ओवर में 334 रन पर आउट हो गयी।

मैच काफी रोमांचक रहा क्योंकि अंतिम दो ओवर में यूसुफ पठान की अगुवाई वाली टीम को 38 रन की दरकार थी। हालांकि उमेश यादव और शाहबाज नदीम ने कुछ अच्छे शाट खेलकर इंडिया रेड को अंसभव जीत की ओर पहुंचाने की कोशिश की। इन दोनों ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में 15 रन जुटाये। इस तरह से आखिरी ओवर में उन्हें 23 रन की जरूरत थी। उमेश ने आर विनयकुमार पर एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर वह आउट हो गये।

इससे पहले युवराज और सलामी बल्लेबाज पी अक्षत रेड्डी ने 84..84 रन की पारी खेली। युवराज ने इंडिया रेड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 150 के स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे। रेड्डी ने पांच चौके और दो गगनचुंबी छक्कों से 96 गेंद में 84 रन बनाये। नायर ने भी विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधड़ते हुए सिर्फ 39 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये।

युवराज और नायर ने महज 13 ओवर में चौथे विकेट के लिये 151 रन की साझेदारी निभायी। पारी के आखिरी ओवर में युवराज के आउट होने से इस भागीदारी का अंत हुआ। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ श्रृंखला के लिये इंडिया ए टीम में युवराज को शामिल कर उनके करियर को ‘लाइफलाइन’ दी है। इसके बाद पिछले पांच मैचों में युवराज ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाये हैं।

इंडिया रेड के कप्तान यूसुफ पठान का इंडिया ब्लू को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करने का फैसला सही दिख रहा था क्योंकि उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम कसे रखी और शुरू में नमन ओझा को भी सस्ते में आउट कर दिया। हालांकि इंडिया रेड की खुशी कम समय तक ही रह सकी क्योंकि रेड्डी को मनीष पांडे (70) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिल गया। उन्होंने शुरूआती बाधाओं से पार पाते हुए दूसरे विकेट के लिये 143 रन की साझेदारी निभायी जिससे युवराज और नायर को स्लाग ओवर में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का मंच मिला।

दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर शाट जमाते हुए पार्क के चारों ओर रन जुटाये। इंडिया ब्लू ने अंतिम 15 ओवर में 162 रन बनाये, नायर ने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जड़े। इंडिया रेड का कोई भी गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाया। मध्यम गति के गेंदबाज सूरज यादव काफी महंगे रहे, उन्होंने 10 ओवर में 84 रन दिये।

इस असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया रेड ने अच्छी शुरूआत की लेकिन अंत में उनका जुझारू प्रयास कम रह गया। अभिनव मुकुंद 86 गेंद में 83 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल है। समित पटेल ने 67 रन बनाये लेकिन वह 83 गेंद का सामना करने के बाद रिटायर हर्ट हो गये, इस दौरान उन्होंने छह चौके जमाये। केदार जाधव ने पांच चौके और एक छक्के से 40 गेंद पर 49 रन बनाये।

यह लक्ष्य जब मुश्किल हो गया जब यूसुफ पठान एक रन पर युवराज की गेंद पर आउट हुए। इशांक जग्गी :34: ने निचले क्रम में थोड़ी उम्मीद जगायी लेकिन लक्ष्य उनके लिये थोड़ा अधिक था। इंडिया ब्लू के लिये विनयकुमार ने चार विकेट चटकाये लेकिन 10.5 ओवर में 76 रन लुटाये जबकि इरेश सक्सेना और पीयूष चावला ने दो दो विकेट हासिल किये। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 27, 2013, 18:15

comments powered by Disqus