Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 04:35
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के लिए प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम गुरुवार को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत का अभियान जारी रखने के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। डेयरडेविल्स के लिए यह मैच नौ टीमों की तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करने का माध्यम होगा जबकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए रॉयल चैलेंजर्स को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स ने 14 मैचों से 15 अंक जुटाए हैं और वह तालिका में पांचवें क्रम पर है। गुरुवार को ही धर्मशाला में अगर सुपरकिंग्स की किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार मिलती है तो चैलेंजर्स कोटला में डेयरेडेविल्स को हर हाल में हराकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगा। इसके लिए उसे अपना नेट रनरेट थोड़ा बेहतर करना होगा।
रॉयल चैलेंजर्स के लिए डेयरडेविल्स को उसी के घर में हराना आसान काम नहीं होगा। डेविड वार्नर, वीरेंद्र सहवाग, रॉस टेलर, माहेला जयवर्धने और नमन ओझा जैसे माहिर बल्लेबाजों के रहते डेयरडेविल्स, चैलेंजर्स को बड़ी चुनौती दे सकती है और साथ ही साथ उसकी किसी भी चुनौती को पार भी कर सकती है।
गेंदबाजी में चैलेंजर्स के पास जहीर खान, आर विनय कुमार और मुथैया मुरलीधरन अनुभवी हैं। ऐसे में सहवाग के दबंगों और कोहली के कर्मवीरों के बीच कोटला में गुरुवार को जोरदार टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 10:07