इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए घायल मार्क बाउचर

चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए बाउचर

चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए बाउचरलंदन : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर टेस्ट श्रृंखला के शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। बाउचर को टॉन्टन में इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के खिलाफ टीम के अभ्यास मैच के शुरुआती दिन बेल लगने से चोट लग गई थी।

लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने जमाल हुसैन को स्टम्प आउट किया और बेल बाउचर की आंख में लग गई। बाउचर इस दो दिवसीय मैच में हेलमेट की जगह टोपी पहने हुए थे। अब उन्हें अपनी आंख की सर्जरी करानी होगी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को ट्वीट किया, मार्क बाउचर दौरे से घर लौटेंगे। चयनकर्ता उनके स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में विचार करेंगे।

चोट लगने के बाद बाउचर को मैदान पर उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद विकेट कीपर की भूमिका अब्राहम डिविलियर्स ने निभाई। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की वेबसाइट के मुताबिक टीम के प्रबंधक मोहम्मद मूसाजी ने कहा था कि बाउचर के बाईं आंख के सफेद हिस्से में चोट है और उनकी आपातकाली सर्जरी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला की शुरुआत 19 जुलाई से द ओवल से होगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 15:34

comments powered by Disqus