चोट के कारण विंबलडन से बाहर हुईं वीनस

चोट के कारण विंबलडन से बाहर हुईं वीनस

चोट के कारण विंबलडन से बाहर हुईं वीनसलंदन : पांच बार की विंबलडन चैम्पियन अमेरिकी टेनिस स्टार वीनस विलियम्स ने चोट के कारण इस प्रतिष्ठित ग्रासकोर्ट आयोजन से हटने की घोषणा की। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहीं वीनस की विश्व वरीयता क्रम 34वें स्थान तक गिर गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वीनस ने अपने फेसबुक खाते पर लिखा कि चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से अगले महीने तक बाहर बैठना पड़ेगा। अपना 33वां जन्मदिवस मना रहीं वीनस ने सोमवार को फेसबुक पर कहा, `दुर्भाग्य से इस वर्ष मैं विंबलडन में हिस्सा नहीं ले सकूंगी। मैं इससे बहुत हताश हूं, क्योंकि मुझे इस प्रतियोगिता से बेहद लगाव रहा है। मुझे इस चोट से उबरने के लिए कुछ समय चाहिए।`

विलियम्स 2000, 2001, 2005, 2007 तथा 2008 में विंबलडन चैम्पियन रह चुकी हैं। 1997 में विंबलडन में पदार्पण करने के बाद पिछले वर्ष वह पहली बार पहले ही चरण में हारकर विंबलडन से बाहर हो गई थीं। विलियम्स को उम्मीद थी कि वह इस बार विंबलडन में लगातार 17वीं बार हिस्सा ले सकेंगी। इसके अलावा वीनस अपनी छोटी बहन सेरेना के साथ चार बार विंबलडन का महिला युगल खिताब भी जीत चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:32

comments powered by Disqus