Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 14:42
लखनऊ : चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल घुटने के नीचे की नस खिंच जाने और फ्लू के कारण सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रां प्री बैडमिंटन चैंपियनशिप से हट गई हैं जिससे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती को भी करारा झटका लगा। टूर्नामेंट के आयोजक उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एकेडमी के महासचिव विजय सिन्हा ने बताया कि साइना को सुबह हल्का सर्दी-जुकाम था और आज अभ्यास के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया।
उन्होंने बताया कि डाक्टरों ने साइना को कम से कम तीन दिन तक आराम करने को कहा है लिहाजा यह शटलर अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी। सिन्हा ने एक सवाल पर कहा कि साइना लगातार कई टूर्नामेंट खेलने का कारण थकान महसूस कर रही थीं लेकिन उन्होंने सैयद मोदी टूर्नामेंट में खेलने की सहमति जताई थी और इसीलिये वह लखनऊ आई थीं।
गौरतलब है कि दुनिया की चौथे नम्बर की खिलाड़ी साइना को बुद्धवार को टूर्नामेंट में चीनी ताइपे की सियाओ मा पाए के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करनी थी लेकिन उनके हटने से टूर्नामेंट में भारत की चुनौती को करारा झटका लगा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 22, 2011, 00:35