चोटिल इरफान पठान चैलेंजर ट्रॉफी से बाहर

चोटिल इरफान पठान चैलेंजर ट्रॉफी से बाहर

नई दिल्ली : हरफनमौला इरफान पठान चोट के कारण इस महीने के आखिर में होने वाली एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी से बाहर हो गए । युसूफ पठान की कप्तानी वाली इंडिया रेड टीम में इरफान की जगह केरल के मध्यम तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने ली ।

बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा कि इरफान पठान चोट के कारण एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्राफी से बाहर हो गए हैं । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह इंडिया रेड टीम में संदीप वारियर को शामिल किया है । इरफान इससे पहले वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनधिकृत एक दिवसीय श्रृंखला से भी चोट के कारण बाहर हो गए थे । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 13:48

comments powered by Disqus