चौथे टेस्ट के लिए भारत लौटेंगे शेन वाटसन

चौथे टेस्ट के लिए भारत लौटेंगे शेन वाटसन

चौथे टेस्ट के लिए भारत लौटेंगे शेन वाटसनमोहाली : लगातार हार से बेजार आस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले राहत मिली क्योंकि उपकप्तान शेन वाटसन मंगलवार को भारत पहुंच रहे हैं।

वाटसन आज सिडनी से रवाना होंगे और रात तक भारत पहुंच जाएंगे लेकिन यहां तीसरा टेस्ट खेल रही टीम से कल ही जुड़ सकेंगे। चार निलंबित खिलाड़ियों में से एक वाटसन अपने बेटे के जन्म के कारण पिछले गुरूवार को सिडनी चले गए थे। टीम के और अपने प्रदर्शन में सुधार के लिये कोच मिकी आर्थर के कहे अनुरूप प्रेजेंटेशन देने में नाकाम रहे वाटसन समेत चार खिलाड़ियों को एक टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बताया कि वह सोमवार की रात भारत पहुंचेंगे। चौथा टेस्ट दिल्ली में शुक्रवार से खेला जाएगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि शेन वाटसन भारत लौटेंगे और आज रात सिडनी से रवाना होंगे। वह चौथे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। वाटसन को तीसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौटकर चौथा टेस्ट नहीं खेलना था लेकिन एक मैच का निलंबन झेलने के बाद वह तुरंत रवाना हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 11:18

comments powered by Disqus