चौथे टेस्ट में रहाणे को मिल सकता है मौका

चौथे टेस्ट में रहाणे को मिल सकता है मौका

चौथे टेस्ट में रहाणे को मिल सकता है मौकानई दिल्ली : यदि शिखर धवन उंगली की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मार्च से होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो फिर पिछले 15 महीनों से टीम के साथ दौरा कर रहे मुंबई के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे को आखिरकार टेस्ट क्रिकेट मंे पदार्पण का मौका मिल सकता है।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि मोहाली में 187 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले धवन की चोट के शुक्रवार से पहले तक ठीक होना मुश्किल है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन नहीं किया है। रहाणे को धवन की जगह पर टीम में लिया जा सकता है लेकिन उन्हें मध्यक्रम में उतारे जाने की संभावना है।

सूत्रों पर विश्वास करें तो रहाणे मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में ही रखा जाएगा और टीम प्रबंधन चेतेश्वर पुजारा से मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करने के लिए कह सकता है। धवन की जगह विकल्प के तौर पर यदि किसी को टीम में रखा जा सकता है वह अभिनव मुकुंद हैं। यदि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर में से किसी को आखिरी क्षणों में टीम से जुड़ने के लिये कहा जाता है तो यह हैरान कर देने वाला फैसला होगा।

धोनी ने मोहाली में मैच के बाद कहा था कि भारत ने श्रृंखला जीत ली है और इसलिए अंतिम एकादश में बदलाव किया जा सकता है। गेंदबाजों में हरभजन सिंह या अशोक डिंडा को मौका दिया जा सकता है।

इस बीच फिरोजशाह कोटला के मैदानकर्मियों ने पिच पर कल तक पानी डालने का फैसला किया है क्योंकि राजधानी का तापमान बढ़ गया है। डीडीसीए के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हमें पता है कि परिणाम देने वाली पिच कितनी जरूरी है लेकिन हम पिच पर पानी डालना बंद नहीं कर सकते।

मौसम विभाग के अनुसार मैच के पहले दिन तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। हम अभी पिच पर पानी नहीं डालने का खतरा मोल नहीं ले सकते। तब इसे पूरी तरह से तैयार नहीं करने का जोखिम होगा।’ (एजेंसी)


First Published: Tuesday, March 19, 2013, 19:26

comments powered by Disqus