Last Updated: Sunday, January 6, 2013, 09:04

मुंबई : मुंबई के कप्तान अजित अगरकर ने आज कहा कि दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बड़ौदा के खिलाफ होने वाले रणजी ट्राफी मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
अगरकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सचिन की टीम में वापसी हुई है जो शानदार है। अगर उसके जैसा कोई खिलाड़ी खेलने की उत्सुकता दिखाता है तो इससे मदद मिलती है। ड्रेसिंग रूम में अनुभवी खिलाड़ियों के होने से हमेशा मदद मिलती है।’’ यह पूछने पर कि क्या तेंदुलकर रेलवे के खिलाफ अपने पिछले रणजी मैच की तरह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, अगरकर ने कहा कि वह बल्लेबाजी क्रम में उपर बल्लेबाजी करेंगे। तेंदुलकर ने रेलवे के खिलाफ 137 रन बनाए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘वह उस दिन बीमार था इसलिए पांचवें नंबर पर खेला। सचिन चौथे नंबर पर खेलेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 6, 2013, 09:04