Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 08:06
वेलिंगटन : आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीतने से राहत महसूस कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रिस केर्न्स ने कहा कि लंदन हाईकोर्ट के फैसले से पिछले दो साल से उनके जीवन पर छाए ‘काले बादल’ छंट गए हैं। मोदी ने केर्न्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था।
मोदी को हर्जाने के तौर पर केर्न्स को 92 हजार पौंड (लगभग 73 लाख रुपए) देने होंगे लेकिन इस प्रशासक ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। केर्न्स ने कल एक बयान में कहा, ‘आज के फैसले से पिछले दो साल से मेरे जीवन पर छाए काले बादल छंट गए हैं। मेरी भावनाएं मिश्रित हैं। पहले तो मैं दुखी हूं कि मुझे, मेरे मित्रों और मेरे परिवार को एक व्यक्ति के गलत आरोपों के कारण इस सबसे गुजरना पड़ा।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे खुशी भी है कि मेरा अतीत का कैरियर बेदाग साबित हुआ क्योंकि मुझमें अपने नाम को बचाने के लिए शीर्ष अदालत में खड़े होने की हिम्मत थी।’ केर्न्स इंडियन क्रिकेट लीग में चंडीगढ़ लायन्स के कप्तान थे लेकिन 2008 में टूर्नामेंट के तीसरे चरण के दौरान उनका अनुबंध रद्द कर दिया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 13:36