छह सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे संगकारा

छह सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे संगकारा

छह सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे संगकाराकोलंबो : श्रीलंका के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा अंगुली में फ्रेक्चर की वजह से चार से छह सप्ताह तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। भारत के साथ शनिवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज अशोक डिंडा की गेंद से संगकारा की अंगुली में चोट लग गई थी।

संगकारा श्रृंखला के बाकी दो मुकाबले और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पाएंगे। अंगुली में चोट के कारण संगकारा का श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) में भी खेलना संदिग्ध हो गया है। एसएलपीएल 11 अगस्त से आयोजित होगी।

एसएलपीएल में संगकारा कंदुराता वॉरियर्स टीम के हिस्सा हैं और वह इसके कप्तान भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 11:41

comments powered by Disqus