Last Updated: Monday, May 21, 2012, 07:37
नई दिल्ली: जांचकर्ताओं ने आज दावा किया कि एक अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ के आरोपों में गिरफ्तार आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ल्यूक पोमेरबाश ने उन्हें बताया कि उसने पीड़ित महिला को अनजाने में छुआ और घटना के समय वह शराब के नशे में थे।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैक के वकील ने उन खबरों का खंडन किया है कि जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने अमेरिकी युवती जोहैल हमीद के साथ एक पांच सितारा होटल में छेड़खानी की बात स्वीकार कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में रायल चैलेंजर्स के खिलाड़ी केपी अपन्ना का नाम भी सामने आया है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में उनकी पहचान की गई है। वह कथित तौर पर पोमेरबाश के साथ पीड़ित के कमरे में जाते हुए दिख रहे हैं।
पोमेरबाश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था जब जोहल हमीद ने आरोप लगाया कि इस क्रिकेटर ने उनके साथ छेड़छाड़ की और इस आस्ट्रेलियाई के बर्ताव पर आपत्ति जताने पर उनके मंगेतर साकिल पीरजादा की पिटाई की। पीरजादा के कान पर मुक्का मारा गया जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
सूत्रों ने दावा किया है कि आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से खेलने वाले पोमेरबाश ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस खिलाड़ी ने हा कि वह शराब के नशे में था और अनजाने में पीड़िता को छुआ। प्रतिक्रिया के लिए पोमेरबाश या उनके वकील से संपर्क नहीं हो पाया है।
परेनल ने कहा कि एक दोस्त ने उन्हें बर्थडे पार्टी में बुलाया था । उसने कहा ,‘ हम पिछले साल आईपीएल में मिले और एक दूसरे से लगातार संपर्क में थे । उन्होंने कहा कि एक दोस्त की बर्थडे पार्टी है तो हम वहां गए थे चूंकि हमारा आईपीएल खत्म हो चुका है और हमारे लिये मिलने जुलने का यह आखिरी मौका था।’’ उसने कहा कि वह बेकसूर है और इसी वजह से गिरफ्तारी के समय उसने मुंह नहीं छिपाया ।
उसने कहा ,‘ मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा । यही वजह है कि मैने कल अपना मुंह नहीं छिपाया । मुंह छिपाने का मतलब होता कि मैं दोषी हूं ।’ परनेल ने कहा कि उसके देशवासी और आईपीएल की पुणे वारियर्स टीम उसके साथ है ।
उसने कहा ,‘ सभी ने मुझे एसएमएस भेजकर सहयोग जताया है । दक्षिण अफ्रीका में भी सभी को यकीन है कि मैं दोषी नहीं हूं । पुणे टीम भी हमारे साथ है । उन्हें पता है कि हम ऐसी चीजों में सहभागी नहीं हो सकते ।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 00:23