Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 09:35

रांची : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को रविंद्र जडेजा के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी ऑल राउंडर मिल गया है जिसने एक बार फिर मेजबान देश को यहां तीसरे वनडे में इंग्लैंड पर सात विकेट की जीत दर्ज करने में मदद की। धोनी ने कहा कि भारतीय टीम गेंदबाजी आल राउंडर को ढूंढने में जूझ रही थी क्योंकि विकल्प के रूप में केवल इरफान पठान मौजूद थे लेकिन जडेजा के रूप में टीम को उचित जवाब मिल गया है।
धोनी ने कहा, ‘‘जडेजा निश्चित रूप से ऐसा खिलाड़ी है जो हमें संतुलन दे रहा है। इस तरह से जडेजा को टीम में रखना अच्छा है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम गेंदबाजी आल राउंडर के लिये जूझ रहे थे। इरफान ही हमारे पास एकमात्र विकल्प था। ’’ धोनी ने कहा, ‘‘नये नियमों के आने से पहले हम युवराज सिंह और अन्य कामचलाउ गेंदबाजों पर निर्भर करते थे। लेकिन नये नियम से युवी को गेंदबाज के रूप में जमने में थोड़ा और समय लगेगा। ’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 09:35