Last Updated: Friday, March 22, 2013, 20:17

नई दिल्ली : लगता है कि आफ स्पिनर रविंदर जडेजा ने आस्ट्रेलियाई कप्तानों के लिये कुछ खास रणनीति बनायी है। तभी तो चार मैचों की अब तक खेली गयी सात पारियों में से छह अवसरों पर उन्होंने आस्ट्रेलियाई कप्तान को पवेलियन की राह दिखायी।
पहले जडेजा के निशाने पर माइकल क्लार्क थे। वह शुक्रवार को पीठ दर्द के कारण नहीं खेल पाये तो जडेजा ने नये कप्तान शेन वाटसन को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने वाटसन (17) को आगे आने के लिये ललचाया और फिर बड़ी खूबसूरती से गेंद उनके बल्ले और शरीर के करीब से निकालकर धोनी को आसान स्टंप आउट करने का मौका दे दिया।
वाटसन की कप्तान के रूप में पहली पारी 63 मिनट तक ही चल पायी।
जडेजा ने इससे पहले क्लार्क को लगातार अपने जाल में फंसाया था। उन्होंने चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में क्लार्क को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। क्लार्क ने तब 130 रन बनाये। दूसरी पारी में उन्हें आर अश्विन ने आउट किया था। इसके बाद हैदराबाद और मोहाली टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में क्लार्क को जडेजा ने पवेलियन भेजा।
हैदराबाद में उन्होंने आस्ट्रेलियाई कप्तान को दोनों पारियों में बोल्ड किया। इनमें से पहली पारी में क्लार्क (91) को उन्होंने शतक नहीं बनाने दिया था। मोहाली में जडेजा ने क्लार्क को पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराया और दूसरी पारी में जब वह पीठ दर्द के बावजूद बल्लेबाजी के लिये उतरे तो जडेजा ने उन्हें चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 17:14