Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 09:14

कोलकाता : महान ऑल राउंडर कपिल देव ने रविंद्र जडेजा को भारतीय क्रिकेट टीम की हालिया सफलता का श्रेय देते हुए सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को मौजूदा समय में टीम का ‘सबसे अहम क्रिकेटर’ करार किया। कपिल ने कहा, जब से वह आया है, टीम में काफी अंतर आया है। वह इस समय काफी महत्वपूर्ण क्रिकेटर है। उन्होंने कहा कि जडेजा अपनी शानदार गेंदबाजी, बल्लेबाजी और सटीक क्षेत्ररक्षण से टीम के लिये अहम बन गया है।
कपिल ने कहा, पिछले एक साल में उसने खुद को आल राउंडर से कहीं अधिक शानदार ढंग से स्थापित किया है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने क्षेत्ररक्षण के स्तर में सुधार किया। उन्होंने कहा, ऐसी काबिलियत वाले खिलाड़ी को देखकर अच्छा लगता है जो अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और इन सबसे उपर अपने क्षेत्ररक्षण से टीम को मैच जीता सके। उसे सलाम। टीम में इस तरह की काबिलियत वाले खिलाड़ी को देखना शानदार है। वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने बंगाल क्रिकेट संघ के सालाना पुरस्कार समारोह के इतर यह बात कही। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 09:14