Last Updated: Friday, August 31, 2012, 16:30
नई दिल्ली : लंदन ओलम्पिक खेलों में कुश्ती की सफलता से उत्साहित भारतीय कुश्ती महासंघ ने क्रिकेट लीग की तर्ज पर अगले साल जनवरी में इंडियन रेसलिंग लीग (भारतीय कुश्ती लीग) के बड़े स्तर पर आयोजन करने का फैसला किया है।
लीग के चेयरमैन और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष जीएस मंडेर ने आज यहां संवाददाताओं को बताया, ‘शुरुआती लीग में शहर पर आधारित छह से आठ फ्रेंचाइजी भाग लेगी जिसमें दिल्ली की टीम में भारत के ओलम्पियन पहलवानों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रत्येक टीम में सात पुरूष और सात महिला पहलवान होंगी।
मंडेर ने बताया कि इस लीग की अहम बात यह होगी कि कुश्ती प्रेमियों को विदेश के ओलम्पिक और विश्व चैम्पियन पहलवानों के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं क्यों कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को कम से कम दो विदेशी अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल करने की छूट होगी।
उन्होंने बताया कि लीग को मनोरंजक बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाएंगें जिसमें मशहूर फिल्म अभिनेताओं को आमंत्रित करना और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना शामिल है। इस लीग से पहलनवानों के लिए नए रास्ते खुलेंगे और पहलवानों को भी क्रिकेट की तरह बोली के जरिए टीमों के लिए खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि शुरू में अगर छह टीमें होती हैं तो प्रत्येक टीम को एक बार अपने शहर में लीग की मेजबानी करने का मौका मिलेगा और शेष पांच टीम उस शहर में जाकर खेलेंगी। इस तरह यह लीग करीब-करीब देश के प्रत्येक हिस्से में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस लीग पर एक करोड़ 11 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 16:30