जन्मदिन पर सचिन के नाम पुस्तक - Zee News हिंदी

जन्मदिन पर सचिन के नाम पुस्तक

चण्डीगढ़ : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर 'सचिन-ए ट्रिब्युट टू द लिजेंड' पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में सचिन के 100वें शतक का गुणगान किया गया है। इस पुस्तक का प्रकाशन 'द हिंदू' समूह ने किया है।

 

ज्ञात हो कि सचिन द्वारा एशिया कप में 16 मार्च को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां शतक जमाने के बाद पुस्तक प्रकाशित करने के बारे में विचार किया गया।

 

पुस्तक का विमोचन करने के बाद मुम्बई इंडियंस के कोच रोबिन सिंह एवं कप्तान हरभजन सिंह की उपस्थिति में तेंदुलकर ने अपना धन्यवाद दिया।

 

तेंदुलकर ने कहा,  इस किताब का विमोचन कर मुझे काफी खुशी हो रही है। इसके लिए द हिंदू ने जो भी प्रयास किए हैं, उनका मैं आभारी हूं। पिछले वर्षो में, मैंने ढेर सारे मित्र बनाए हैं और वे मुझे काफी प्रिय हैं। द हिंदू ने जैसे-जैसे विकास किया है, उसी तरह मेरे मित्र भी बढ़े हैं। मैंने अपने मित्रों के साथ जो समय बिताया है, उसके प्रत्येक क्षण का मैं आनंद लेता हूं।

 

उल्लेखनीय है कि तेंदुलकर ने जिन मुकाबलों में अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाया है, उन सभी मुकाबलों पर प्रकाशित सभी रिपोर्टों को इस पुस्तक में शामिल किया गया है। इसके अलावा इस पुस्तक में मास्टर ब्लास्टर की कुछ दुर्लभ तस्वीरों को भी शामिल किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 24, 2012, 21:20

comments powered by Disqus