Last Updated: Friday, January 11, 2013, 16:26

मुंबई: भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कार खरीदने को लेकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर से झूठ बोला था। तेंदुलकर ने कहा कि एक बार कार खरीदने का फैसला करने के बाद उन्होंने उसकी खूबियों के बारे में अपनी पत्नी अंजलि से झूठ बोला था।
उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि यह चार दरवाजों वाली पारिवारिक कार है। मैं एम5 (बीएमडब्ल्यू एम5 सीरीज) की बात कर रहा हूं। मैंने उनसे कहा कि यह बहुत तेज नहीं चलती। बच्चे इसका भरपूर मजा लेते हैं। इसके पीछे वाले हिस्से में दो स्क्रीन हैं और इसलिए वे जो चाहें वह देख सकते हैं। मैंने वास्तव में कभी 500 बीएचपी या इस बारे में नहीं बताया था।
मोटरस्पोर्ट्स के शौकीन तेंदुलकर ने कहा कि एक बार एफवन रेस से पहले उन्हें रात में नींद नहीं आयी थी। उन्होंने कहा, कि मैं पत्रिकाओं के जरिये जानकारी रखता था। मैंने आटो कार्यक्रम और एफवन रेस देखी। एक बार फार्मूला वन रेस देखने से पहले मुझे नींद नहीं आयी थी। अच्छी कारें हमेशा मुझे रोमांचित करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 09:16