Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 12:06

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के साथ सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का जमकर गुणगान किया। धोनी ने मैच के बाद कहा कि पुजारा बेहद शांत और संयमित हैं। वह अपनी भूमिका जानते हैं। वह जिम्मेदारी लेना जानते हैं और यह हमारे लिए बहुत जरूरी है।
200 रन बनाने के बाद भी वह शॉर्टलेग पर खड़ा होने से नहीं हिचके। ऐसा तब था जब वह उस स्थान पर खड़ा होने के लिए 100 फीसदी फिट नहीं थे। कप्तान ने कहा कि पुजारा के पास बड़ी पारियां खेलने का धैर्य है। उन्हें बस इसी तरह खेलने की जरूरत है, जैसा वह अभी खेल रहे हैं। धोनी ने इंग्लिश पारी को समेटने में तेज गेंदबाज जहीर खान और उमेश यादव की भी भूमिका की तारीफ की।
पहली पारी में 74 रन बनाने वाले युवराज सिंह के बारे में कप्तान ने कहा कि अब युवराज के फिटनेस को लेकर कोई सवाल नहीं रह गया है। कप्तान ने कहा कि युवराज पूरी तरह फिट दिख रहे थे। उनकी फिटनेस अब मुद्दा नहीं है। गेंदबाजी में वह थोड़ा लय से भटके दिखे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इसकी भरपाई कर ली। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 09:10