जमैका की धावक ने 14 वर्षों का रिकार्ड तोड़ा

जमैका की धावक ने 14 वर्षों का रिकार्ड तोड़ा

डोनेत्सक (यूक्रेन) : जमैका की स्प्रिंट बाधा धावक यानक्वी थाम्पसन ने अपने देश का 14 साल का रिकार्ड ध्वस्त करते हुए यहां जारी आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक 17 साल की थाम्पसन ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 12.94 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया।

थाम्पसन यूथ चैम्पियनशिप की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली जमैका के पहली एथलीट हैं। थाम्पसन ने इस स्पर्धा में विश्व रिकार्ड भी कायम किया।

थाम्पसन ने 1999 में एड्रियाना लामाले द्वारा इस स्पर्धा में निकाले गए 13.08 सेकेंड के समय को पीछे छोड़ा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 19:45

comments powered by Disqus